Uncategorizedआज के समाचार-विश्लेषणइतिहासजन जागरणराजनीति राष्ट्रनीतिवरद वाणीहिंदुत्व

सम सामयिक प्रश्न : कहाँ है मुग्धा गोडसे?

कहाँ गयी मुग्धा गोडसे?

⚡⚡⚡

एक मॉडल थी मुग्धा गोडसे एक बार मॉडलिंग के सिलसिले में इंदौर के एक होटल में ठहरी रिशेप्शन पर अपना पूरा नाम बताया तो न केवल रिसेप्शन बल्कि वहां उपस्थित अन्य लोग भी उसे हैरत से देखने लगे *…*…

उनके आश्चर्य का विषय था गोडसे सरनेम गोडसे सरनेम से लोगों को तुरंत हिंसा प्रिय नाथूराम गोडसे याद आते हैं जिसने बेचारे सीधे साधे गांधी बाबा को मारा था और यही हिंसा का लेबल बेचारी मुग्धा भी ढो रही थी ..

महाराष्ट्र छोड़ दिया जाये तो अन्य प्रदेशों में उसे बड़े अजीब तरीके से देखा जाता था* लोग नाथूराम गोडसे से उसका कनेक्शन बिठाने लगते थे *उससे खोद खोद कर पूछते थे कि नाथूराम आपके कौन थे?अब कनेक्शन था या नहीं ये भगवान जाने पर बेचारी इस प्रश्न पर हमेशा मुंह सिल लेती थी *…*…

आइये मुग्धा के विषय में थोड़ा सा जान लेते हैं। मुग्धा बेहद गरीब घर से आती थी हेयर ऑयल बेचकर लगभग 100 रुपया प्रतिदिन तक कमाती थी। तकदीर ने करवट बदली और अच्छी फिगर और लम्बाई के कारण पहले मॉडलिंग में सेलेक्ट हुई फिर बाद में फेमिना मिस इंडिया बनी। जाहिर सी बात है जिसका जवाहरलाल नेहरू ने सब कुछ छीन लिया हो वो तेल ही बेच सकता है *…*

आरएसएस वाले बुजुर्ग एक बार बता रहे थे कि* नाथूराम गोडसे की फांसी के बाद *कांग्रेसियों ने नाथूराम के खानदान पर बहुत अत्याचार किये थे* फर्जी आरोप लगाकर पूछताछ के नाम पर उनके खानदान के लोगों को जेल में डलवाकर यातनाएँ  *उनकी नौकरी*, रोजगार*, *Bachpan इत्यादि सब कुछ छीन लिया* हालत ये हो गयी कि मराठी लोग अपना गोडसे और सावरकर सरनेम छिपाने लगे *…*… (आज भी डर के कारण महाराष्ट्र के बहुत सारे लोग उस ढोंग्रेस और उसकी वर्णशंकर पार्टियों को वोट देने के लिए मजबूर है और गोडसे और सावरकर के नाम के साथ खड़े होने से हिचकिचाते हैं।)

कभी अपनी अंतरात्मा से ईमानदारी से पूछियेगा* नाथूराम गोडसे ने हिंदुओं पर जो अहसान किया था उसका क्या मूल्य था? मोहनदास गांधी को अगर उस समय अगर नाथूराम जी नहीं मारते तो हिंदू इस समय मुगलों के गुलाम होता उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश को भी ये महान गांधी पाकिस्तान को देने की तैयारी कर चुका था ……

जिस मुग्धा को गर्व से कहना चाहिए कि हाँ वो नाथूराम गोडसे की वँशज है वो शर्मिंदगी के दलदल में धकेल दी गयी है ……

शर्मिंदा मुग्धा को नहीं हम हिंदुओं को होना चाहिये जिस नाथूराम को भरपूर सम्मान मिलना चाहिए था उसे हम हिंदुओं ने शर्मिंदगी का पर्याय बना दिया *हम हिंदुओं के साथ यही कमी है* जो हमें जितना पीटता है उसी को बाप चाचा और राष्ट्रपिता का दर्जा देने लगते है।

लगभग 40 फिल्मों और सीरियलों में अपनी छाप छोड़ चुकी मुग्धा गोडसे आज कहाँ है?
क्या नाथूराम जी गोडसे के हिंदुओं पर किये उपकार का प्रतिफल उनकी वंशज मुग्धा गोडसे को सम्मान देकर नहीं कर सकते? तो ढूँढिये उसे!!

उसके बारे में आपके पास कोई जानकारी हो तो कमेंट में अवश्य लिखिए ताकि अधिक से अधिक हिन्दू जान सके कि हिन्दुस्थान को फिर से मुगलों के हाथों में जाने से बचाने वाले हुतात्मा नाथूराम गोडसे की वंशजा कौन है और क्या कर रही है? 

जय हिंदुत्व जय हिन्दुराष्ट्रम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button