ऋषिश्री वरदानंद जी द्वारा फतवा का जवाब
100% हिंदुओं की एकतरफा वोटिंग का आह्वान
ये एक महत्वपूर्ण सन्देश है जिसे सभी हिंदुओं तक पहुंचाना प्रत्येक हिन्दू और भारतीय का कर्तव्य हैं। इस वीडियो को अंत तक सुनें और सभी सनातनियों में शेयर करें।
हिंदुओं! अब आपके ये बहाने नहीं चलेंगे कि आपने वोट इसलिए नहीं दिया क्योंकि आपका वोटर ID कार्ड नहीं हैं या फिर वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं था। अब इसका समाधान मिल गया है। अब आपको मतदान के दिन न तो छुट्टी मनाने या पिकनिक पर जाना है, न घर में बैठना है।
आप तो बस घर से बाहर निकलकर मतदान केंद्र तक जाइये और वोट देकर ही आइए – कोई अफचन आती है तो उसका समाधान इस वीडियो में है – इसे अंत तक सुनें —
पहला, यदि आपको मतदान केंद्र जाकर ये पता लगे कि आपका नाम मतदान सूची में नहीं है तो आप अपना आधार कार्ड दिखाइए और धारा 48 के अंतर्गत अपना चुनौती वोट मांगें और अपना वोट दें।
दूसरी समस्या – यदि आपको मतदान केंद्र और पहुंचने पर पता लगे कि आपका वोट पहले ही किसी ने फर्जी बनकर डाल दिया है तो घबराए नहीं आप टेंडर वोट मांगें और अपना वोट फॉर्म 17 में टेंडर वोट डालें। यदि किसी बूथ पर 14% टेंडर वोट रिकॉर्ड होतेंहैं तो उस बूथ पर पुनर्मतदान यानी फिर से वोटिंग किया जाएगा।
तीसरे, यदि आपके पास न कोई वोटर कार्ड है या न कोई आपका नाम वोटर लिस्ट में हैं तो चिंता न करें – आप तो अपने निकटतम मतदान केंद्र पर अपना आधार कार्ड, दो फोटोज या फोटो लगा हुआ कोई ID प्रूफ लेकर जाएं और Form # 8 भरें जो पोलिंग सेंटर पर ही मिल जाएगा और उसके बाद आप अपना वोट डाल सकेंगे।
सारांश आपको अपना वोट अवश्य डालना है। विशेषकर मेरा आग्रह उन सभी हिंदुओं से है जो आलसी और carefree हो गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में हम इसका खामियाजा भुगत चुके हैं कि कितने कम प्रतिशत हिंदुओं ने वोटिंग की है।
हमारा उद्देश्य सभी हिंदुओं को जगाना और 100% हिन्दू वोटिंग का लक्ष्य है।अब कोई बहाना मत बनाना और मतदान के दिन सब कार्य साइड में रखकर सर्वोच्च प्राथमिकता से अपना मतदान करना और अन्य हिंदुओं को भी मतदान करवाने की सेवा करना।
सभी हिंदुओं से अपील है कि सभी हिन्दू एकजुट होकर एक ही निशानी पर वोटिंग करें, अपने वोटों का विभाजन न करें। देशद्रोही और सनातन विरोधी पार्टियों को मतदान कर अपना वोट बर्बाद न करें अन्यथा ढोंग्रेसी और उसके चमचे, कड़छी और खैरात पार्टियां हमें और हमारे देश को बर्बाद कर देंगी।
इसलिए बंटना नहीं है, हमारे वोटों को विभाजित नहीं करना है। एकतरफा हिंदुत्ववादी सनातन रक्षक पार्टी और उम्मीदवार कोही वोट देना है।
यदि मुल्ला मौलवी हिंदूवादी पार्टियों के खिलाफ सभी मुसलमानों को लामबंद कर फतवा जारी कर सकते हैं तो हम हिन्दू एकजुट होकर सनातन और भारत की रक्षा के लिए एकजुट होकर एकतरफा वोट क्यों नहीं कर सकते? मैं ऋषिश्री वरदानंद सभी सनातनियों हिंदुओं जिसमें सिख, जैन, बौद्ध, अगड़े पिछड़े, आगरी, कोली, मराठे, दलित, महादलित, गुजराती, मारवाड़ी, पंजाबी, मद्रासी, इत्यादि इत्यादि एक साथ एकमुश्त एक हिंदूवादी उम्मीदवार को वोट क्यों नहीं कर सकते? अब हमें जातियों में बंटकर वोट नहीं करना है, सभी को एकजुट होकर मतदान करना है।
जैसे 100 रुपये के हम चार टुकड़े करके उसमें से प्रत्येक की कीमत 25 रुपये नहीं बना सकते तो हम हिन्दू चार वर्णों में बंटकर वोटिंग करके हमारा और देश का भला नहीं कर सकते। यह आह्वान मैं सभी सनातनियों जिसमें हमारे चार भाग – हिन्दू, सिख, जैन और बौद्ध – शामिल हैं, सबसे कर रहा हूँ।
याद रखें वोटिंग 100% हो और एक तरफा हो – क्योंकि बंटेंगे तो कटेंगे – भूल गए कि ये सर तन दे जुदा के नारे देने वालों के मंसूबे क्या हैं? भूल गए कश्मीर से 1990 का पलायन, भूल गए उदयपुर के कन्हैयालाल का सर तन जुदा का कांड, भूल गए बंगाल का हाल चुनावों के बाद का, भूल गए बंग्लादेश का हालिया कत्लेआम, – याद रखें – एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे – दोनों का अर्थ एक ही है। इंडी भिंडी ठगबंधन के लोग हिन्दू जागरण से घबरा उन्हें बांटने हेतु मति भरम फैला रहे हैं। उनके झांसे में नहीं आना है। हिंदुत्व है तो ये राष्ट्र है। हिंदुत्व खत्म तो आपकी पीढ़ियों का भविष्य खत्म। सच कड़वा लग रहा है, परन्तु इसे झुठला नहीं सकते।
सिर्फ हिन्दू नाम देखकर भ्रमित नहीं होना है। नाम के हिन्दू तो शरद पवार, उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खड़गे, केजरीवाल, संजय सिंह, संजय राउत, अखिलेश यादव, ममता, सुप्रिया बहुत सारे हिन्दू और सनातन विरोधी हैं किंतु जिन्हें औरंगजेब में भाई नज़र आता है, दाऊद में देशभक्त दिखता है, रजाकारों में भारत का हितैषी महसूस होता है और सर तन से जुदा करने वालों में अपना यार दिखाई देता हो, उनकी घर वापसी और उनमें सनातन का स्वाभिमान लौटाने के लिए सनातन की शक्ति और हिंदुओं के सम्पूर्ण समाजों की एकजुटता सिद्ध करना भी जरूरी है। अतः इंडी भिंडी ठगबंधन और ढोंग्रेस को वोट देकर अपने पांव पर कुल्हाड़ी और अपने बच्चों के भविष्य पर तलवार न मारें। ढोंग्रेस कोई हिंदुओं की हितैषी पार्टी नहीं है। यह अंग्रेजों द्वारा बनाई गई और मुसलमानों को सौंपी गई पार्टी है जिसने तथाकथित आज़ादी के 62 सालों तक न केवल देश का बल्कि हिंदुओं का भी बंटाधार किया है।
इसलिए सावधान !
यदि आपके क्षेत्र में सही हिंदुत्ववादी पार्टी या उम्मीदवार को लेकर कोई भ्रम की स्थिति है तो हमारे जनजागरण के व्हाट्सअप नम्बर 8828 541 542 पर सन्देश – अपना नाम, और विधानसभा क्षेत्र का नाम लिखकर भेज दे। आपको सनातन के रक्षक प्रतिनिधि का नाम मिल जाएगा, जिसे सभी सनातनियों और हिंदुओं में शेयर करके आप एकजुटता का परिचय दें और लोकतंत्र की रक्षा और मजबूती के लिए हिंदुत्व को 100% समर्थन दें।
तभी हमारा भारत जगतगुरु और सुपरपॉवर बन सकेगा अन्यथा हिंदुओं का अस्तित्व ही खतरे में आ जायेगा और यह सब माल कमाई, धन दौलत, घर मकान, सब यहीं धरे रह जाएंगे आपको कहीं अन्यत्र ठिकाना ढूंढना पड़ेगा जो इस धरती पर कहीं न मिलें।
भारत है तो हिन्दू हैं; हिन्दू हैं तो भारत है
जय जय राम वंदेमातरम
*जागो और जगाओ भारत*
*हिन्दुराष्ट्र बनाओ भारत*