जन जागरणस्वस्थ आयुर्वेद एवं नेचुरोकेयरस्वस्थ खानपान
Trending

Do You Eat Dead-Bodies? शाकाहारी हो या शवाहारी ?

13 वर्ष पहले मैंने यह पोस्ट की थी फेसबुक पर और लोगों से शाकाहारी खाने की अपील की थी?

 

आज और अधिक लोग “शवाहारी” हो गये हैं… सिर्फ नॉन-वेज या मांसाहारी मत कहिये..क्योंकि वे अन्य जानवरों की तरह प्राणियों को मारकर उनका कच्चा मांस नहीं खाते हैं बल्कि, मरे हुए प्राणियों (पक्षियों, जीव जंतुओं, कीट-पतंगों, जानवरों-पशुओं और न जाने कितने प्राणियों) के शव (डेड बॉडीज) को भूनकर, तलकर या पकाकर खाते हैं – उन्हें शवाहारी कहना ही उचित होगा...

सभी शाकाहारी बंधुओं से निवेदन हैं कि आज के बाद जो भी कोई शवाहार करने वाला मिले उसे पूछिए – क्या आप डेड बॉडीज खाते हैं? शायद उसे अब तक पता नहीं चला होगा तो अब महसुस हो जायेगा कि वे वास्तव में क्या खाते हैं?…

और ज्यादा चूं चपड करे तो यह थाली कैप्शन के साथ भेज देना……और पूछ लेना

क्या आप किसी के बच्चों को खाते हैं?
जी हाँ, यदि आप नॉन-वेज (मांसाहार/शवाहार) भोजन करते हैं तो जरा सोचिये कि आप जिस जानवर का मांस खा रहे हैं, वो किसी न किसी का बच्चा (बेटा या बेटी) ही तो है..
आपसे अपील: शुद्ध शाकाहारी भोजन करिये..इसके बहुत लाभ है. समस्त बीमारियों की जड़ है अशुद्ध खानपान; सभी बड़ी बीमारियां शहरियों को ही होती है। कोरोना काल में मरनेवाले भी अधिकांश लोग शवाहारी ही थे। जल्दी मरने का शौक हो तो शौक से शवाहार कीजिये, हमें क्या? हम शाकाहारी लोग आज के बाद किसी शवाहारी की मृत्यु पर उसकी शव यात्रा में भी शामिल होने नहीं जाएंगे।
STOP NON_VEG FOOD…BE PURE VEGETARIAN… स्वस्थग खाओगे तभी तो स्वस्थ रहोगे
No photo description available.
Like

 

Comment
Send

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button