*आयुरज्योतिषाचार्य प्रोफ़ाइल* *ऋषिश्री डॉ. वरदानन्द जी महाराज*
*आयुरज्योतिषाचार्य प्रोफ़ाइल*
*ऋषिश्री डॉ. वरदानन्द जी महाराज

*आयुरज्योतिषाचार्य प्रोफ़ाइल*
*ऋषिश्री डॉ. वरदानन्द जी महाराज*
वंदेमातरम
ऋषिश्री डॉ. सौरभ वरदानंद
(प्रसिद्ध नाम – डॉ. स्वस्थ गुरु)
आयुरज्योतिष विद्वान | चतुष्नाडी वैद्य | आध्यात्मिक ऑडिटर | स्वास्थ्य एवं समाज सुधारक |
पूर्व निदेशक – मुंबई विश्वविद्यालय
भारत में प्रथम कम्प्यूटरीकृत स्टॉक ट्रेड (NSE – 3 नवम्बर 1994) के निष्पादक
संस्थापक – होप इंडिया फाउंडेशन | स्वस्थ लाइफस्टाइल | होपधारा पुस्तकालय | होप ईकोमार्ट
सूत्र वाक्य: मुक्त जीवन की महक
मिशन: कार्य में आनंद और सामूहिक उपलब्धि में सुंदरता की खोज
—
* शैक्षणिक योग्यताएँ*
एमबीए (एच.आर. मैनेजमेंट) – गोल्ड मेडलिस्ट (1986)
यूजीसी-सेट पात्रता परीक्षा (वाणिज्य व प्रबंधन) (1999) प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण
प्रमाणित प्राकृतिक चिकित्सक व योग चिकित्सक – भारत सेवक समाज (2014)
आयुर्वेद व योग प्रमाण पत्र – कैवल्यधाम, लोनावला (2015)
Honorary Doctorate (Honors Causia) from SSR University (2023)
—
पूर्वकालीन कार्यक्षेत्र की उपलब्धियां
◆30 वर्षों का कॉर्पोरेट व इंडस्ट्री में उच्च प्रबंधन अनुभव (पंजाब, हिमाचल, महाराष्ट्र, गुजरात की टेक्सटाइल, स्टील, केमिकल, कंस्ट्रक्शन, एवं फाइनेंसियल सर्विसेज में)
◆मुम्बई यूनिवर्सिटी और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में डायरेक्टर एवं प्रोफेसर
◆भारत के शेयर मार्केट के कंप्यूटर ट्रेडिंग में प्रथम ब्रोकर (NSE मेंबर)
◆होप इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष
◆20 वर्षों का प्रोजेक्ट एवं फाइनेंस कंसल्टेंसी, इवेंट मैनेजमेंट एवं मोटिवेशनल स्पीकर का अनुभव
* वर्तमान कार्यक्षेत्र व विशेषता*
आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, ज्योतिष, वास्तु विज्ञान, अंक ज्योतिष, मनोविज्ञान, स्वर विज्ञान, आहार चिकित्सा इत्यादि 27 विधाओं में अनुभूत प्रयोग व मार्गदर्शन
40+ वर्षों से बिना एलोपैथी के जीवन, सम्पूर्ण परिवार भी 30 वर्षों से औषधि-मुक्त
4 प्रकार के नाड़ी परीक्षण और आध्यात्मिक ऑडिट के माध्यम से संपूर्ण समाधान
—
* उपलब्धियाँ*
7000+ रोगियों को मधुमेह, बीपी, थायरॉइड, पाचन आदि से मुक्ति
5000+ परिवारों को शाकाहारी जीवन की ओर प्रेरित किया
2000+ विवाहित जोड़ों को ज्योतिष-मनोवैज्ञानिक सलाह से समाधान दिया
कोविड काल में 1500+ कोरोना योद्धाओं को इम्यून-टी वितरित की
—
* नवाचार व शैक्षिक सुधार*
ईकोएजुकेशन (1997) – नैतिक, पर्यावरणीय व तकनीकी शिक्षा का समन्वय
भारत का पहला कम्प्यूटरीकृत विद्यालय – राजस्थान (1998)
एम’पावर एमबीए (1997–98) के प्रचार में अखिल भारतीय शीर्ष स्थान
प्राथमिक से एसएससी स्तर की भारत की प्रथम शैक्षणिक सीडीज का निर्माण
होप यात्रा (2001) – हिमाचल, पंजाब, नेपाल में औद्योगिक व आध्यात्मिक भ्रमण
स्टार्टअप परामर्शदाता – आयुर्वेद, एफएमसीजी, फूड, वस्त्र, शिक्षा, योग, वित्त व प्रकाशन क्षेत्र
—
* नेतृत्व एवं समाज सेवा*
यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल में वरिष्ठ सलाहकार
आईबीएसएआर व एलआईटीआर में विजिटिंग फैकल्टी
पनवेल बाढ़ राहत (2005) में नोडल एजेंसी – 10,000 परिवारों को राहत
शेयर बाजार संस्थानों हेतु 1000+ पीओपी (2007–11) का निर्माण
दशहरा व राष्ट्रीय जागृति कार्यक्रम (2006–2014) – अहंकार, भ्रष्टाचार व आतंकवाद के विरुद्ध संकल्प
संकट प्रबंधक – कई संस्थानों व कंपनियों को पतन से बचाया
—
* आध्यात्मिक योगदान*
अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में 1008 यजमानों में से एक ( जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के सान्निध्य में) और उसकी प्रबन्धन टीम के प्रमुख
महाकुंभ 2025 सहित कई तीर्थ यात्राओं में भागीदारी
संस्थापक – अमृतवाणी सत्संग सेवा ट्रस्ट – कथा, भजन, स्वाध्याय संचालन
—
* अवधारणाएँ व जीवनदर्शन*
*नव आध्यात्म विज्ञान* – भौतिक जीवन में सहज अध्यात्म का प्रयोग
*स्पिरिचुअल ऑडिट –* समस्याओं के पीछे छिपे कर्म कारण की पहचान
*होपवरदान समाधान केंद्र –* वास्तु, ज्योतिष, परामर्श, विवाह मिलान आदि के लिए
ईकोबाज़ार (1998) – बिना दान के धन-संग्रह हेतु प्रदर्शनी व बिक्री का मॉडल
> टैगलाइन – “इससे सस्ता और अच्छा कहीं नहीं…” – बाद में भारत के रिटेल क्षेत्र में गूंजती रही।
न्यायालय में विजय के बावजूद क्षमा को वरीयता दी, कर्म को निर्णायक माना।
—
* पारिवारिक पृष्ठभूमि*
सात्विक व परोपकारी परिवार के साथ जीवन – पूर्ण शाकाहारी, औषधि-मुक्त, संगीतप्रेमी, आयुर्वेदिक आहार, सत्संग व समाज सेवा को समर्पित।
2010–11 में 500 दिन का तरल उपवास किया और हाल ही में चंद्रयान मिशन की सफलता हेतु 45 दिन का निर्जल व्रत करते हुए आध्यात्मिक तपस्या की — यह संयम और संकल्प का ज्वलंत उदाहरण है।
—
* वर्तमान योजनाएँ*
“होप चैम्पियन” ऐप का शुभारंभ (अगस्त 2025) – युवाओं व संस्थानों का मार्गदर्शन:
शिक्षा, व्यवसाय, वित्त, स्वास्थ्य व आध्यात्मिक उत्थान
मॉक टेस्ट, कार्यशाला, परामर्श व समाधान सेवाएँ
39 पुस्तकों की श्रृंखला प्रकाशनाधीन, जिनमें:
“ऑपरेशन सिंदूर सफाई; मंगलसूत्र अभी बाकी है” – भारत की पाकिस्तान पर हालिया रणनीतिक विजय पर आधारित
स्वस्थ लाइफस्टाइल : App, Website, Channel & SuperStore EcoMart के माध्यम से *स्वस्थ भारत मस्त भारत* अभियान
आयुर्ज्योतिष् के संयोजन से SUV संयुक्त उपचार वरदान के द्वारा समाधान (16 ज्योतिषीय कलाओं एवं 11 पूरक पद्धतियों का अनूठा प्रयोग)
—
* सम्मान व पुरस्कार*
राजस्थान श्री सम्मान (1995)
राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार (2002)
सेवा चक्र पुरस्कार (2011) from आज तक मीडिया
शाइनिंग इमेज ऑफ इंडिया अवार्ड (2011)
भारत नव निर्माण रत्न अवार्ड (2015)
अंतर्राष्ट्रीय संकल्प पुरस्कार – G20 शिखर सम्मेलन (2023)
आयुर्ज्योतिष् सम्मान (BHU)-2025;
काशी ज्योतिष प्रभाकर सम्मान एवं काशी ज्योतिष भूषण अवार्ड (2025)
ज्योतिष महामहोपाध्याय सम्मान (2025)
धर्मक्षेत्र ज्योतिष मार्तण्ड पुरस्कार (2025)
स्वास्थ्य, धर्म, शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक मान्यताएँ।
—
विचारधारा
मैं कर्म को निर्णायक मानता हूँ, पर धर्म से कभी नहीं डगमगाता।”
– ऋषिश्री डॉ. स्वस्थ गुरु
—
> “समस्या जितनी बड़ी हो, समाधान उतना ही सरल हो सकता है – यदि नीयत, निष्ठा और दिव्यता साथ हो।”
– ऋषिश्री डॉ. स्वस्थ गुरु
—
श्लोकः (काव्यमयः)
“पौरुषेण संयमेण च, तपसा च पराक्रमः।
नाड्याः ग्रहैश्च ज्ञानं यः, ऋषिश्रीः स उच्यते॥”
—



