गौरवशाली भारतजन जागरणधर्म, राष्ट्र और राष्ट्रधर्मराजनीति राष्ट्रनीतिराजनैतिक समाचारराष्ट्रहित सर्वोपरिसुपरपॉवर इंडिया

अखंड भारत के क्या मायने हैं?

 

क्या आप भारत को हिन्दुराष्ट्र के साथ साथ अखंड भारत बनाना चाहते हैं❓❓

राजनीतिक लोगों ने एक नया नारा बनाया है अखंड भारत बनाएंगे, अखंड भारत बनाएंगे. इसका अर्थ क्या है. ❓

क्या पाकिस्तान,बांग्लादेश, अफगानिस्तान भारत के जो पूर्व हिस्से हैं उन सब को जोड़कर एक अखंड भारत बन जाएंगे? यह सुनने में बहुत अच्छा लगता है. कितना मजा आता है सोचकर कि कितना बड़ा भारत देश होगा और कितना महान हमारा देश बन जाएगा. लेकिन क्या आपने सोचा है इसके साथ आपको फ्री में क्या मिलने वाला है❓

आपको मिलने वाले हैं करीब 50 करोड़ मुसलमान. 24 करोड़ के करीब पाकिस्तान के, 5 करोड़ के करीब अफगानिस्तान के 20 करोड़ के करीब बांग्लादेश के मुसलमान. आपको फ्री में मिलने वाली ऐसी स्थिति का आकलन किया है ? यह एक बहुत ही भयावह स्थिति होगी. यह 50 करोड़ मुसलमान और यहां पर 25 करोड़ बैठे हैं तो जब यह 75 करोड़ मुसलमान होंगे और 75 करोड़ ही हिंदू होंगे तो यह बराबरी की टक्कर होगी. और कोई भी इस भारत को गजवा ए हिंद होने से नहीं रोक सकता हैं.

क्या मूर्खतापूर्ण बातें चल रही हैं ? कोई ऐसी राजनीतिक बातों में आकर लब्बो लोहान हो जाता है. लेकिन आप इसको सही से सोच कर देखिए क्या आप इन इस्लामिक जिहादियों के साथ रह पाएंगे?

खासकर यह सारे देश इतने कंगले हैं कि यह पूरे हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को भी खा जाएंगे. और हम सारे के सारे भीख मांगने लायक हो जाएंगे. कौन ऐसी बातें फैला रहा है ? और कौन ऐसे कर रहा हैं? और पता नहीं क्या इसके पीछे उनका दिमाग है यह तो वही जाने.

हम तो हिंदू राष्ट्र की बात करेंगे इसलिए अखंड भारत एक बहुत बड़ा सपना है ? मैं आपको बताता हूं इससे बढ़िया आप जो आज का भारत है इसको ही हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करें, तो हमारी सभ्यता संस्कृति और हिंदू सनातन धर्म बचेगा . अखंड भारत की बात तब करना जबकि वहां की सभ्यता संस्कृति को आप हिंदू या सनातन धर्म में आत्मसात कर दे तब तक ऐसा कोई भी प्लान असफल हैं. कोई भी संगठन कोई भी नेता कोई भी राजनीतिक दल इस बात को कहता है तो या तो उससे उसका रोड मैप मांगे अन्यथा यह मूर्खतापूर्ण बात है, और लोगों को सपने दिखाने वाला काम हैं.

भारत को आवश्यकता है तो हिंदू राष्ट्र बनाने की. हिंदू राष्ट्र बनने से आप हिंदुओं के फेवर में सनातन धर्म के समर्थन में नियम बना सकेंगे. कानून बना सकेंगे, संविधान बना सकोगे और आप हिंदुत्व को आगे हजारों साल के लिए बचा सकोगे. यह आपके पास एक बहुत ही अप्रतिम मौका मिला है आपको यह मौका नहीं छोड़ना चाहिए. भारत में सब राजनीतिक दलों और सब संस्थाओं हिंदू संगठनों को इस बारे में जागृत करना चाहिए.

यह अखंड भारत का सिद्धांत या अखंड भारत की बात सिर्फ एक राजनीतिक नारा जरूर है इसमें कोई भी सच्चाई नहीं हैं. ना यह आगे जाकर भी हमारे फेवर में होगा. हमें इसको समझना चाहिए.

या फिर जो भी अखंड भारत की बात करता है उससे पहले इन सब चीजों के बारे में पता करना चाहिए कि उसका इसमें इस समस्या के बारे में क्या सुझाव हैं, आईए जरा, इस अखंडता और एकीकरण के परिणामों पर चर्चा करते हैं।

सबसे पहले यदि अखंड भारत में आप पाकिस्तान को मिलाओगे इससे पहले आप जो भारत में 500 से ज्यादा मिनी पाकिस्तान है इनको ही मुख्य धारा में ले आओ तो ही बड़ी बात हैं.

दूसरी बात, आप इतनी बड़ी पाकिस्तान की मुस्लिम जनसंख्या को भारत में क्या मिलाओगे उससे पहले पाक ओकुपाईड कशमीर को लेने की जो बात आज की सरकार कहती है, सरकार के कई मंत्री अभी तक इस बात को कह चुके हैं कि पीओके भारत में आएगा. अरे पीओके भारत में क्या मिलेगा वहां के लोग तो पहले से ही तैयार बैठे हैं आने के लिए. क्योंकि उनको पता है कि भारत में राशन कार्ड मिलता है और यहां पर ₹2 किलो राशन मिलता है. वे लाखों भूखे नङ्गे मुसलमान तो कल ही आ जाएंगे और बुरी तरह चाहते हैं कि उनको भारत की नागरिकता मिल जाए और वह भारत के नागरिक हो जाए.

परन्तु हमें सोचना चाहिए कि जमीन तो पीओके की मिल जाएगी लेकिन परेशानी कितनी बड़ी मिल जाएगी. आपको पता नहीं कि वहां लाखों मुसलमान रहते हैं यह सब सिर्फ इस लालच में भारत आना चाहते हैं ताकि इनको भारत का राशन कार्ड मिल जाए और मुफ्त की रोटियां और सरकारी सहायता मिलती रहे और उनके परिवार बिना कुछ कमाए ही पलते रहें।. उनका भारत से कोई लगाव नहीं है. उनका लगाव उनके इस्लाम और कुरान से है जो हिंदुओं को काफिर मानता है और उन्हें खत्म करने के लिए अल तकैय्या कर किसी भी झूठ फरेब छल को जायज मानता है। इसलिए उनका भरोसा करना अपना सिर कुल्हाड़ी में कटने के लिए घुसाना है, और कुछ नहीं।

पीओके अगर भारत में मिलना है तो ठीक है इसका भी उपाय करना चाहिए कि यह लोग कभी भी भारत के नागरिक ना बन पाएं. दूसरा यह सुनिश्चित करना भी आवश्यक है कि ये लोग भारत में बेरोकटोक ट्रैवल ना कर सके और बिना वीजा के यहां ना आ सके. अन्यथा पूरा भारत कश्मीर से लेकर सभी जगह आतंकवाद का घर बन जाएगा और ये जिहादी लोग दिल्ली राजधानी तक डेरा बसाने चले जाएंगे. इसलिए इनको वहीं रोके रखना जरूरी है. अगर पीओके भारत में मिलना सामरिक दृष्टि से जरूरत है तो करिए. लेकिन इस जनसंख्या काै वहीं रोके रखिए. इस पाकिस्तान ओकुपाईड कश्मीर के लोग भारत के जिहादियों से भी बड़े जिहादी होते हैं। इन सबको दूर रखना भारत की अखंडता और सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

सारांशतः अब यदि कोई भी इस बात को कहता है और अखंड भारत की बात करता है तो वह आपको सपने दे रहा है। उससे इसका रोड मैप मांगिए. अखंड भारत हमें भी अच्छा लगता है पर यह बहुत दूर है. केवल एक ही लक्ष्य हिंदू राष्ट्र पर अड़े रहिए. यह एक विचारणीय पोस्ट है और हम चाहेंगे कि आप सब इसके ऊपर अपने अपने विचारों का मंथन करें.

*जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम्*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*गर्व से कहो हम हिंदू हैं, हिंदुस्थान हमारा है।*

*एक ही लक्ष्य हिन्दुराष्ट्र*

हिंदू राष्ट्र और अखंड भारत पर आपके विचार आमंत्रित हैं…होपधारा लाइब्रेरी अपने पाठकों को स्वतंत्र विचार प्रकट करने के लिए प्रोत्साहित करती है, अस्तु यह आमंत्रण है, कमेंट में अपनी बात रखिये। संपादक मंडल के उत्तर के लिए अपना ईमेल और सम्पर्क सूत्र दे सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button