स्वस्थ होप इंडिया परिवार को काशी में सम्मान

होप इंडिया स्वस्थ परिवार को BHU में यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद विभाग और काशी ज्योतिष संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 19-20 अगस्त 2025 को आयोजित होने जा रहे “आयुरज्योतिष् महोत्सव 2025 की अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मानित किया जा रहा है।
आप भी इस विशिष्ट अवसर के साक्षी बनकर हमें अनुग्रहित करें।
Join us live tomorrow on 19th Aug on YouTube channel https://youtube.com/@swasthlifestyle?si=sK6-Rw2Ur2h-j9iF
from BHU – Varanasi
यह सम्मान हमारा नहीं, बल्कि उन सभी गुरुओं, सनातनी परंपराओं, शास्त्रों और सम्पूर्ण समाज का है जिन्होंने हमें इस योग्य बनाया और इन विषयों की साधना का अवसर दिया। साथ ही, यह सम्मान उन शुभचिंतकों और मंगल आत्मओं का भी है जिन्होंने हम पर भरोसा कर सकरातमकता से स्वस्थ जीवन शैली (#SwasthLifestyle) को फॉलो कर आगे बढ़ाया।
आशा है आगे भी आप इसी तरह ऋषिश्री डॉ वरदानंद जी द्वारा प्रतिपादित संयुक्त उपचार वरदान (SUV) के अंतर्गत आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, आहार-चिकित्सा, वास्तु विज्ञान, एरियल व्यू मनोविज्ञान, ज्योतिष, अरोमैथेरेपी, इत्यादि वैदिक पद्धतियों के विकास और पालन में हमारे विश्वास और उद्यम-कर्म का समर्थन करते रहेंगे।
शुभेच्छाओं सहित
डॉ मधुप्रिया शर्मा
होप वरदान समाधान सेंटर
नवी मुंबई, महाराष्ट्र
7303730311 / 22 / 55