सुप्रीम कोर्ट में कुत्तों की जीत

कुत्तों की सुप्रीम कोर्ट में जीत
सभी आवारा कुत्तो को लेकर समस्त दिल्ली से हटाने के आदेश पर माननीय कोर्ट का बहोत-बहोत स्वागत करता हूँ इस लिये की मानव समाज की रक्षा सुरक्षा को लेकर ऐसा आदेश देना अति सुन्दर सराहनीय है क्योंकि की आवारा कुत्तो का आतंक सभी जगहों पर देखने को मिलते रहता है।
लेकिन यह आदेश पुरे देश में लागू होने की परम् आवश्यकता है जिससे आम जनता को राहत मिल सके।
और एक बात कहना है की यदि ऐसे नियम से कुछ डाग लवर यानि कुत्ते प्रेमियों को बहोत तकलीफ हो रही है तो माननीय कोर्ट से एक विशेष निवेदन है की एक ऐसा भी नियम लागू करें की जो भी डाग लवर हैं कुत्ते प्रेमी हैं उनकी सही जानकारी लेकर यह सब आवारा कुत्तो को उन्ही कुत्ते प्रेमियों को गिनती कर के सौप दे
यह भी निर्देश हो कि कोई भी कुत्ता उनके यहाँ से गायब हो कर फिर से रोड पर न आ जाये, इसके लिए ऐसा आदेश भी दे दे जिससे बेचारे आवारा कुत्तो की भी ठीक से देखभाल हो जायेगी और कुत्ते प्रेमियों को कोई तकलीफ भी नही होगी ऐसा मेरा देश के माननीय कोर्ट से विशेष निवेदन है कि कृपया इस पर विचार कर के ही नियम लागू करने पर ध्यान दे।
धन्यवाद
निवेदन कर्ता-
देश का एक आम नागरिक
एक राष्ट्रवादी शुभ चिन्तक