ऋषिश्री सन्देशजन जागरणवरद वाणीवरदायोगमसंस्कार भारतसत्संग स्वाध्यायहिंदुत्व

योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की उपासना

जगद्गुरु भगवान श्रीकृष्ण की विशेषताएं !

कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।
प्रणतः क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः ।।

अर्थ : सभी दुखों का हरण करनेवाले, भक्तों की पीडा, क्लेश दूर करनेवाले, शरणागतों को अभयदान देनेवाले तथा भक्तों को निस्सीम आनंद प्रदान करनेवाले, वासुदेव श्रीकृष्ण को मेरा नमस्कार !

इस श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण के निराले गुण विशेषताओं को स्मरण कर उन्हें नमन किया है । ऐसा करने से भक्त का श्रीकृष्ण के प्रति भाव निर्माण होकर वह उनकी कृपा का पात्र बनता है ।

श्रीकृष्ण की विशेषताएं !

कुशल राजनीतिज्ञ, महान तत्त्ववेत्ता, समाजरक्षा का ध्येय रखनेवाले, सामाजिक कर्तव्यों के प्रति दक्ष, अन्याें के कल्याण के लिए ही सबकुछ करनेवाले, अन्याय सहन न करनेवाले, दुर्जनों का नाश करनेवाले तथा अर्जुन को गीता बतानेवाले, यह श्रीकृष्ण की महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं।

‘श्री’ अक्षर का अर्थ

‘श्रीकृष्ण’ शब्द में ‘श्री’ अर्थात शक्ति, सौंदर्य, सद्गुण, वैभव इत्यादि का संग्रह । हमारे नाम के पूर्व जो ‘श्री’ लगाते हैं, उसमें ‘श्री’ के उपरांत लाघव चिन्ह(.) होता है; कारण वह ‘श्रीयुत’ का संक्षिप्त रूप है । हम श्रीयुत हैं अर्थात ‘श्री’ से युक्त हैं अर्थात हममें भगवान का अंश है । इसके विपरीत ‘श्रीकृष्ण’ नाम में ‘श्री’ के उपरांत लाघव चिन्ह(.) नहीं होता; कारण ‘श्रीकृष्ण’ स्वयं ही भगवान हैं ।

श्रीकृष्ण की पूजा कैसे करें ?

भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के पूर्व उपासक स्वयं को मध्यमा से दो सीधी रेखाओं का तिलक लगाएं अथवा खडा तिलक लगाएं । श्रीकृष्ण की पूजा के समय उनकी प्रतिमा को तिलक लगाने के लिए गोपीचंदन का उपयोग करते हैं । श्रीकृष्ण की पूजा के समय उन्हें छोटी उंगली की साथवाली, अर्थात अनामिका से तिलक लगाएं । श्रीकृष्ण को हल्दी-कुमकुम लगाते समय प्रथम हल्दी तथा उसके उपरांत कुमकुम दाएं हाथ के अंगूठे तथा अनामिका की चिमटी के मध्यबीच भाग में लेकर चरणों पर चढाएं । अंगूठा तथा अनामिका को जोडकर जो मुद्रा बनती है उसके कारण पूजक के शरीर का अनाहत चक्र जागृत होता है, । जिससे भक्तिभाव निर्माण होने में सहायता होती है ।

श्रीकृष्ण को तुलसी क्यों चढाते हैं ?

तुलसी देवताओं के पवित्रक अर्थात देवता के सूक्ष्मातिसूक्ष्म कण । जिस वस्तु में किसी विशेष देवता के पवित्रक आकर्षित करने की क्षमता अन्य वस्तुओं की अपेक्षा अधिक होती है, ऐसी वस्तु उस देवता को चढाने पर, सहजता से उनकी मूर्ति में देवता का तत्व आता है तथा उसके कारण देवता के चैतन्य का लाभ हमें शीघ्र होता है । तुलसी में कृष्णतत्त्व भरपूर प्रमाण में होता है । काली तुलसी श्रीकृष्ण के मारक तत्त्व की, तो हरे पत्तों की तुलसी श्रीकृष्ण के तारक तत्त्व की प्रतीक है । इसलिए श्रीकृष्ण को तुलसी चढाते हैं ।

श्रीकृष्ण को कौन सा फूल चढाते हैं ?

कृष्णकमल

कृष्णकमल के फूलों में श्रीकृष्ण के पवित्रक आकर्षित करने की क्षमता सबसे अधिक होने के कारण यह फूल श्रीकृष्ण को चढाते हैं । देवता के चरणों में फूल विशेष संख्या में तथा विशेष आकार में चढाने पर उन फूलों की ओर देवता का तत्व शीघ्र आकर्षित होता है । इसके अनुसार श्रीकृष्ण को फूल चढाते समय तीन अथवा तीन से गुणा कर उस संख्या में एवं लंबगोलाकार आकार में चढाएं । श्रीकृष्ण को इत्र लगाते समय चंदन का इत्र लगाएं ।

श्रीकृष्ण अर्थात ‘पूर्णावतार’ !

श्रीकृष्ण एक ही समय में इच्छा, क्रिया तथा ज्ञान इन तीनों शक्तियों के स्तर पर कार्य कर सकते हैं; इसलिए उन्हें ‘पूर्णावतार’ कहा जाता है ।

श्रीकृष्ण की कितनी परिक्रमा करें ?

श्रीकृष्ण की न्यूनतम चार अथवा चौगुनी संख्या में परिक्रमा करें । प्रत्येक परिक्रमा के उपरांत देवता को नमस्कार करें तदुपरांत अगली परिक्रमा करें । अधिक परिक्रमा करनी हो, तो न्यूनतम संख्या से गुणा कर उस संख्या में करें । परिक्रमा हो जाने पर प्रक्षेपित होनेवाला चैतन्य अल्प कालावधि में संपूर्ण देह में प्रक्षेपित होता है ।

जगद्गुरु कृष्ण–

कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम् । अर्थात जगद्गुरु कृष्ण को वंदन करते हैं । सभी देवताओं में केवल कृष्ण को ही जगद्गुरु संबोधित किया है । इसका कारण है कि उन्होंने कर्मयोग, भक्तियोग तथा ज्ञानयोग इत्यादि योगमार्ग सिखाएं हैं ।

जय श्री कृष्ण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button